1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा, मौजूदा हालात में विश्वकप होना मुश्किल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा, मौजूदा हालात में विश्वकप होना मुश्किल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते खेलों पर बड़ा असर पड़ा है। कोरोना के चलते जापान ने भी टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत में भी बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को भी स्थगित कर दिया था।

जिसके बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि कोरोना के कारण टी-20 विश्व कप स्थगित होने से उसी समय लुभावनी आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ होगा।

बता दे, ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर अनिश्चितता बरकरार है।

टेलर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सबसे संभावित स्थिति है (टी-20 विश्व कप स्थगित होना)। हम इस समय जिन हालात में जी रहे हैं उनमें अक्तूबर और नवंबर के बीच में 15 टीमों का ऑस्ट्रेलिया आना, सात प्रस्तावित स्थलों पर 45 मैच खेलना, देश में यात्रा करना बेहद मुश्किल होगा।

इससे पहले 14 दिन तक क्वारंटीन रहने से स्थिति और मुश्किल हो जाती है। पूरी संभावना है कि यह टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा।

इसलिए अगर आईसीसी टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला करता है तो इससे बीसीसीआई के लिए रास्ते खुल जाएंगे। वह कहे कि हम भारत में आईपीएल का आयोजन करा रहे हैं जिससे किसी देश में टीमों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की जिम्मेदारी क्रिकेट बोर्ड की नहीं बल्कि व्यक्तिगत लोगों की होगी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...