फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। खिलाडियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने जगह भी जगह बनाई है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी और रोनाल्डो टॉप पर हैं।
रोनाल्डो को नाइकी के एंडोर्समेंट, हर्बालाइफ, एल्टिस, सीआर7 ब्रॉन्ड के अंडरवियर, फुटवियर और कोलोन से करीब 105 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई हुई है।
जबकि लियोनेल मेसी 104 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। मेसी एडिडास, मास्टरकार्ड और पेप्सीको जैसे ब्रांड्स से जुड़े हुए है।