पांच बार के शतरंज विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद जल्द ही अकादमी शुरू करने जा रहे हैं। आनंद ने इस अकादमी को वेस्टब्रिज आनंद अकादमी नाम दिया है जिसके तहत वे युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने अभी देश के पांच युवा खिलाड़ियों को चुना है और जल्द ही उन्हें शतरंज की बारीकियां सिखाएंगे। इन पांच खिलाड़ियों में निहाल सरीन (16), रौनक साधवानी (15), डी गुकेश (14), आर वैशाली (19) और आर प्रागननंदा (15) शामिल हैं।
आनंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया -” मुझे ख़ुशी है कि मैं इन टैलेंटेड प्लेयर्स को सिखाने जा रहा हूं। देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में जगह बना सकते हैं। उन्हें बस गाइड करने की ज़रूरत है। आनंद ने कहा कि देश का युवा खिलाड़ी कल को विश्व चैंपियन भी बन सकता है। ”
आपको बता दें कि कि आनंद साल 2000, 2007, 2008, 2010, 2012 में विश्व चैंपियन बने थे। विश्वनाथन आनंद को राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।