भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में देखा गया है कि मैच के बीच कुछ न कुछ कहा-सुनी हो जाती है। खासकर विराट कोहली एग्रेसिव खिलाड़ी हैं तो उनसे भी कई बार मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ बहस हो जाती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट डे-नाईट टेस्ट होगा। पहले टेस्ट के बाद कप्तान कोहली भारत वापस लौट आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिंच ने कहा है की कोहली रिलैक्स करने वाले शख्स हैं।
फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया है कि जब कोहली गुस्सा होते हैं तो विपक्षी टीम को बर्बाद कर देते हैं।
फिंच ने कहा – ” मुझे लगता कि बदलाव इस बात में हुआ है की कोहली कैसे अब चीजों को लेते हैं। मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर वह मैदान के बाहर रिलैक्स रहने वाले शख्स हैं और मैच के टेम्पो को समझते हैं। ”
उन्होंने कहा – ” मुझे लगता है कि ऐसी चीजें रहेंगी जब गुस्सा आएगा और जब किसी टीम के पास एक मजबूत खिलाड़ी रहता है तो आप पर हावी हो जाता है, लेकिन एक अच्छा संतुलन रहता है। आप नहीं चाहते कि वे गुस्सा हों, जब वो होते हैं तो वह विपक्षी टीम को बर्बाद कर देते हैं। “