तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को उमेश यादव के रूप में बड़ा झटका लगा है। उमेश यादव चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजी करते वक्त उमेशा यादव को पैर में दर्द हुआ था जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।
सूत्रों की मानें तो भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले टी-नटराजन को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। उन्होंने वनडे और टी-20 में डेब्यू कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था।
टी नटराजन तीसरे टेस्ट में अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था। दोनों खिलाडियों ने शानदार परफॉरमेंस किया था जिसके दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की।
रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ चुके हैं। देखने वाली बात यह है कि तीसरे टेस्ट में किन खिलाडियों को मौका मिलेगा।