लगातार बढ़ रहें कोरोना वायरस के संक्रमण से खेल जगत पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस संक्रमण के चलते दुनियाभर के देशों में सभी खेल आयोजन पर फिलहाल रोक लगी हुई है। ऐसे में खेल जगत को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन इसी बीच क्रिकेटर फाउंडेशन ने यहां के 20 सेवानिवृत्ति अंपायरों की मदद करने का फैसला लिया है।
इसी बीच इस सार्वजनिक ट्रस्ट के चेयरमैन माकरंड वायंगंकर ने कहा, ‘इस मौजूदा कठिन समय में ट्रस्ट ने 20 सेवानिवृत्त अंपायरों के परेशानियों के बोझ को कम करने के लिए इन्हें चार लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया।’
उन्होंने कहा, ‘सभी लाभार्थी अंपायरों ने मुश्किल समय में की गई मदद के लिए ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया। हर अंपायर को अपने बैंक खाते में 20,000 रुपये मिल गए हैं। ’