1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. सिडनी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये बयान ,पढ़ें

सिडनी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये बयान ,पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट को लेकर चिंताएं कड़ी हो गई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

कोरोना के चलते आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने भी अपने घर वापस जाने का फैसला कर लिया है। कोरोना को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि हम पूरा ख्याल रख रहे हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के निक हॉकले ने कहा – ” हम अपने मेडिकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है। ”

सिडनी टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा – ” मुझे नहीं लगता। इसी के लिये तो हमने बायो बबल बनाये हैं। महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...