अगले महीने एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफाइंग कुश्ती अब किर्गिस्तान की राजधानी बपिशकेक में नहीं होगा। दरअसल, इसके रद्द होने की वजह कोरोना वायरस बताया जा रहा है। कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए इसकी मेजबानी से रोकने का फैसला लिया है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने सभी एशियाई कुश्ती संघों को सूचित कर दिया है कि अब बिशकेक इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा। यह क्वॉलिफाइंग पहले 27 से 29 मार्च तक चीन के जियान में आयोजित किया जाना तय था लेकिन वहां कोरोना वायरस के फैलने के चलते वहां की बजाय बिशकेक में कराए जाने का फैसला किया था।
बताते चले कि इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में कुछ हजार से ज्यादा लोगों के जान गंवाने की खबर है। किर्गिस्तान सरकार ने अगली सूचना तक देश में होने वाले सभी खेल आयोजन को टालने का फैसला किया है।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू को किर्गिस्तान सरकार ने सूचित किया कि इसने अपने देश में कोरोना वायरस के फैलने के खिलाफ कदम उठाने के क्रम में अपने यहां बिशकेक में एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर को भी रद्द करने का फैसला किया है।