हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। न्यूजीलैंड दौरा भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली के नजरिए से बेहद ही खास माना जा रहा है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच, 3 वनडे इंटरनेशनल मैच और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।
खास बात यह है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की धरती पर अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। अब देखने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड की धरती पर कोहली अपने पहले टी20 मैच में क्या कमाल करते है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच की बात करें, तो विराट कोहली और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 12-12 बार यह अवॉर्ड हासिल किए हैं, यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच होते ही वह टॉप पर आ जाएंगे और अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर लेंगे।