भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन के सदन पार्क में खेला जा रहा है। वैसे तो विराट कोहली ने अब तक बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 26वां रन पूरा किया तो उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बता दें विराट कोहली बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी 1112 रन के साथ विराट कोहली से ऊपर थे, लेकिन अब 1126 रनों के साथ विराट कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इस सूची में अब विराट तीसरे नंबर पर आ गए है। नंबर एक पर 1273 रनों के साथ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बनें हुए है, तो नंबर दो पर 1148 रनों के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद है।