रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज कर इस सीजन के पहली जीत का स्वाद चखा। हैदराबाद लगातार तीन मैच हारने के बाद पहला जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 120 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
— Cricsphere (@Cricsphere) April 21, 2021
सलामीं बल्लेबाजी करने आये कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी जल्दी ही टूट गई, राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन वापस चलते बनें। वहीं दूसरे सलामीं बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 42 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल ने 15 रनों की पारी खेली। दीपक हूडा 13 और हेरीवेक्स ने 14 और शहरुख खान 22 की बदौलत टीम 120 रन बना सकी। इस दौरान गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर कारनामा कर दिखाया। खलील अहमद ने के 3, अभिषेक शर्मा के 2, भुवनेश्वर कुमार,राशिद खान,कौल के 1-1 विकेट के बदौलत टीम ने पंजाब को महज 120 रनों पर ही रोक दिया।
FINALLY MY CRUSH KAVYA MARAN IS HAPPY AND SHE IS SMILING WITH HAPPINESS. TQ #SRH FOR WINNING TODAYS MATCH AND U MADE US MY BABY KAVYA MARAN TO SMILE 😍😍😍😍😍😻😻😘 pic.twitter.com/MijvvLa8jI
— GHILLI Ganesh (@chinnatarak7) April 21, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हांसिल कर सीजन की पहली जीत दर्ज की। कप्तान वार्नर के 37, बेयरस्टो के नाबाद 63 और केन विलियम्सन के 16 रनों की बदौलत टीम ने आसान जीत दर्ज की।
फिल्डिंग करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे, पारी का आठवां ओवर हैदराबाद की ओर से विजय शंकर डालने आए। विजय शंकर की पहली गेंद को क्रिस गेल ने हल्के हाथों से खेलकर एक रन लेना चाहा। गेल की कॉल पर नॉन स्ट्राइक छोर से निकोलस पूरन सिंगल चुराने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद कवर के नजदीक फील्डिंग कर रहे वॉर्नर ने गजब की फुर्ती दिखाई और गोली की रफ्तार से उनका थ्रो सीधे स्टंप पर जा लगा। पूरन बिना कोई गेंद खेले भारी मन से पविलियन लौट गए।
कोलकाता की टीम ने पूरन को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। पूरन ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 4 मैचों में सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं और वो भी सिर्फ एक ही टीम के खिलाफ। इसके अलावा इस सीजन में खेले गये तीन और मैचों में पूरन खाता भी नहीं खोल सके हैं।