1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. डेब्यू करते ही कैमरून ग्रीन ने स्टीव वॉ और पोंटिंग की बराबरी की, पढ़िए

डेब्यू करते ही कैमरून ग्रीन ने स्टीव वॉ और पोंटिंग की बराबरी की, पढ़िए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला डे-नाईट टेस्ट खेला जा रहा है। भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने डेब्यू किया। पैट कमिंस ने उन्हें बैगी ग्रीन कैप पहनाकर उनके आधिकारिक तौर पर डेब्यू की घोषणा की।

इससे पहले ग्रीन को चोट के कारण डेब्यू करने में परेशानी हो सकती थी। लेकिन, गुरुवार को ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया और उन्हें 21 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।

डेब्यू करते ही ग्रीन ने रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसी दिग्गज खिलाडियों की बराबरी कर ली। दरअसल, कैमरून ग्रीन छठे खिलाडी हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

कैमरून ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने 21 साल की कम उम्र में डेब्यू किया है। स्टीव वॉ, डेमियन मार्टिन, रिकी पोंटिंग, फिल हुग्स और मैट रेन्सो वो पांच खिलाड़ी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...