भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला डे-नाईट टेस्ट खेला जा रहा है। भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने डेब्यू किया। पैट कमिंस ने उन्हें बैगी ग्रीन कैप पहनाकर उनके आधिकारिक तौर पर डेब्यू की घोषणा की।
इससे पहले ग्रीन को चोट के कारण डेब्यू करने में परेशानी हो सकती थी। लेकिन, गुरुवार को ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया और उन्हें 21 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।
डेब्यू करते ही ग्रीन ने रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसी दिग्गज खिलाडियों की बराबरी कर ली। दरअसल, कैमरून ग्रीन छठे खिलाडी हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Baggy Green No.459 for Cameron Green!
Pat Cummins presented the young allrounder with his cap before play in Adelaide #AUSvIND pic.twitter.com/T8AcW4z31y
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
कैमरून ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने 21 साल की कम उम्र में डेब्यू किया है। स्टीव वॉ, डेमियन मार्टिन, रिकी पोंटिंग, फिल हुग्स और मैट रेन्सो वो पांच खिलाड़ी हैं।