1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे जो बर्न्स, इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे जो बर्न्स, इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो बर्न्स दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे इसकी पुष्टि हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोस्की 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि विल पुकोस्की को पहले अभ्यास मैच में सिर में गेंद लगी थी और फिर वह कनकशन के कारण मैच से बाहर हो गए थे। उम्मीदें थीं कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं लेकिन अब साफ हो गया है कि नहीं खेलेंगे। उनके साथी जो बर्न्स ही दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बर्न्स ने नाबाद 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जो बर्न्स के खेलने पर भी सस्पेंस था क्यूंकि बर्न्‍स तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोटिल हो गए थे। बुमराह की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी, जिसके कारण वह काफी तकलीफ में दिखे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह खेलेंगे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर का खेलना भी तय मन जा रहा है। वॉर्नर अगर फिट होकर लौटते हैं तो वह जो बर्न्‍स के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वॉर्नर शनिवार को ही सिडनी से मेलबर्न पहुंचे चुके हैं। अगर वॉर्नर की टीम में वापसी होती है तो टीम से मैथ्यू वेड या ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की छुट्टी हो सकती है।

देखने वाली बात ये है कि दोनों ही टीमें किन बदलावों के साथ मैदान में उतरेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...