भारत और ऑट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडीलेड में डे-नाइट टेस्ट से होगी। जिसके बाद अगला टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रति दिन अब 30,000 दर्शक मैच देखने आ सकेंगे। यह टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा – ” हम एमसीजी में कई सारे दर्शकों का स्वागत करने को तैयार हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तादाद को बढ़ाकर 30,000 दर्शक प्रति दिन कर दिया गया है। हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे। खासकर तब जबकि विक्टोरिया के लिये यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा। ”
We're excited to welcome a crowd of up to 30,000 per day to this year's Boxing Day Test!
General public tickets are on sale from 3pm tomorrow!https://t.co/4dFB4ePBUG pic.twitter.com/N2IPwIWYFf
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 10, 2020
इससे पहले कोविड-19 के कारण सीए ने एमसीजी में दर्शकों की सीमा 25,000 प्रति दिन तय की थी। एडीलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में स्टेडियम में कुल तादाद के 50 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में मैच देखने आने की मंजूरी होगी।