बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर जो अटकलें चल रही थी वो अब साफ हो गयी है।
भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरेगी। वहीं विपक्षी टीम ने एक बदलाव किया है। केन रिचर्डसन कि जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है।
यह मैंच दोनों टीमों के नजरीये से बेहद ही अहम है क्योंकि यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उस टीम का इस सीरीज पर कब्जा होगा।