1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND VS AUS: बेंगलुरू में सीरीज जीतने के लिए भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य

IND VS AUS: बेंगलुरू में सीरीज जीतने के लिए भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैंचो की सीरीज का आज फाइनल मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाएं है।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 1 छक्का लगाया।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान एरॉन फिंच भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नही कर पाए, फिंच केवल 19 रन बनाकर रवीद्रं जडेजा का शिकार हो गए।

उसके बाद क्रिज पर आए स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को सम्भाला और शानदार शतक भी लगाया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। रवीद्रं जडेजा ने 2 विकेट और नवदीप सैनी-कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। अब भारत के सामने सीरीज जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...