1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बीसीसीआई ने जारी की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन लिस्ट, पढ़ें

बीसीसीआई ने जारी की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन लिस्ट, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला टेस्ट कल से एडिलेड में शुरू होगा। भारत ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान आज ही कर दिया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी।

पृथ्वी शॉ अच्छे फॉर्म में न होने के बावजूद भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को अभी और इंतजार करने की जरूरत है। उन्हें अभी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, अभ्यास मैच में शतक ठोकने वाले हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज होंगे जबकि, स्पिनर के तौर पर सिर्फ एक स्पिनर टीम में होगा रविचंद्रन अश्विन।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...