न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम के टी-20 सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी है। बाबर आजम उंगली में फैक्चर की वजह से तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हुए हैं। प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम की उंगली में फैक्चर हो गया है।
JUST IN: Pakistan captain Babar Azam has been ruled out of the #NZvPAK T20I series.
The star batsman fractured his right thumb during a training session 🤕 pic.twitter.com/C7RjDHxd9C
— ICC (@ICC) December 13, 2020
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम के बाहर होने के बाद शादाब खान को टी-20 सीरीज की कप्तानी सौंपी है। इससे पहले शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था।
बाबर आजम मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक की उंगली में भी चोट लगी है। इमाम उल हक इस चोट की वजह से प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं।