साउथ अफ्रीका दौरे के बाद घर वापस लौटने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन को गले में खराश हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस की जांच कराई थी। दरअसल पहले वनडे में रिचर्डसन को शामिल होना था, लेकिन कोरोना की जांच की वजह से से उन्हें पृथक रहने के लिए कहा गया है, जिसके चलते केन शुक्रवार को पहले वनड़े मैच से बाहर रहें।
बता दे, शुक्रवार शाम को केन की जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें उनका टेस्ट नेगेटिव पाया गया। रिपोर्ट सामने आने के बाद वे फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ गए हैं। बताते चले, रिचर्डसन आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी का हिस्सा है। आरसीबी ने उन्हें 4 करोड़ रुपए के साथ अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहीं वनड़े सीरीज को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को दोनों टीमों ने खाली स्टेडियम में पहला वनडे मैच भी खेला था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन से जीत लिया था।