1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्स ने कहा – भारत मजबूत वापसी करने में सक्षम

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्स ने कहा – भारत मजबूत वापसी करने में सक्षम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज जो बर्न्स ने भारतीय टीम को लेकर बात की और उन्होंने कहा भारत के लिए मोहम्मद शमी और विराट कोहली का न खेलना बड़ा नुकसान है, लेकिन भारतीय टीम अब भी वापसी करने में सक्षम है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जो बर्न्स ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी।

बर्न्‍स ने कहा – ” मुझे लगता है कि शमी और विराट का जाना भारत के लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम में काफी गहराई है और वह अभी भी काफी चुनौतीपूर्ण होगी। विश्व स्तर के खिलाड़ी को रिप्लेस करना आसान नहीं रहता। हमारा ध्यान इस बात पर है कि उनका स्थान कौन लेता है। ”

आपको बता दें की मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे बाद में पता चला की उन्हें फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते उन्हें बाकी बचे मैचों से बाहर कर दिया गया। वहीं कप्तान विराट कोहली पिता बनने वाले हैं जिसके कारण वह बाकी मैच नहीं खेलेंगे और भारत वापस लौट जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा – ” हमें अगले मैच के लिए अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी। हम जानते हैं कि भारतीय टीम मजबूती से वापसी कर सकती है लेकिन हमें पहले मैच से मिली लय को बनाए रखना होगा। ”

अपनी फॉर्म को लेकर जो बर्न्स बोले – ” कुछ रन करना अच्छी बात है। सीरीज की शुरुआत से पहले मेरे पास रन नहीं थे। लय में लौटना अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वो दिन अच्छा रहा था। काम को जल्दी खत्म करना अच्छा लगा था। रन करने से निश्चित तौर पर मदद मिलती है। ऐसा लगा कि कोविड-19 के बाद घर में वापसी की है। टीम से काफी समर्थन और विश्वास मिला। ”

डेविड वॉर्नर पर जो बर्न्‍स ने कहा – ” डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की वापसी को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है। हमने चोटों के बारे में कुछ नहीं सुना.. वॉर्नर मेलबर्न में हैं और हम अभी भी एडिलेड में। अगले कुछ दिनों में हमें पता चलेगा। ”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। भारतीय टीम इस मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...