पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच हुए दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है।
बॉर्डर ने कहा – ‘‘ मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें यह बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था। यह आस्ट्रेलिया-ए है। वे आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है। वे युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था। वह बहुत ही बेकार था। ’’
आपको बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया ए को 473 रनों टारगेट दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के जैक विल्डरमुथ की नाबाद 111 और मैकडरमॉट के नाबाद 107 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए दूसरे अभ्यास मैच को ड्रॉ करने में सफल रहा।
इससे पहले ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े थे। इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किये। अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया था।