आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा। बता दे, साइना पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। पहले दौर में साइना को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची ने 11-21, 8-21 से हराकर बाहर कर दिया है। बता दे, यामागुची मात्र 28 मिनट में साइना को हरा दिया।
बात अगर पुरुष एकल की करे तो लक्ष्य सेन ने हांगकांग के च्युक यू ली को कड़े मुकाबले में 17-21 21-8 21-17 से हराया। पहले दौर को च्युक यू ली 59 मिनट मे अपने नाम किया। सेन अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे।
साइना बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 46267 अंक के साथ 20वें स्थान पर चल रही हैं और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता को 2020 तोक्यो खेलों में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की कट आफ तारीख तक शीर्ष 16 में जगह बनानी होगी।