1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. India New Test Captain: विराट कोहली के बाद (BCCI) ने शुरू किया मंथन, राहुल का जौश या रोहित का अनुभाव पुरी खबर? पढ़े,

India New Test Captain: विराट कोहली के बाद (BCCI) ने शुरू किया मंथन, राहुल का जौश या रोहित का अनुभाव पुरी खबर? पढ़े,

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कह दिया है। अब भारतीय क्रिकेट र्बोड़ (BCCI) ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। सभी सेलेक्टर्स जल्द ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ से बात करेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: मोहम्मद शाद

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कह दिया है। अब भारतीय क्रिकेट र्बोड़ (BCCI) ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। सभी सेलेक्टर्स जल्द ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ से बात करेंगे।

 

 

 

रोहित शर्मा: वनड़े और टी-20 टीम के कप्तान हैं। टेस्ट के लिए भी (BCCI) उनपर दांव लगा सकती है। और वह अगर लिमिटेड ओवर के अलावा टेस्ट के भी होगें तो उनके लिए पूरी टीम को साथ लेकर चलना आसान रहेगा।

सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं क्योंकि उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है और वह कप्तान भी रह चुके हैं। साथ ही विराट के डिप्टी के रूप में उन्होंने काम भी किया है।

नया कप्तान बनने कि रेस में रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और भी कंई नाम सामने आए है। सुनील गावस्कर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने ऋषभ पंत पर दांव लगाने का पक्ष रखा है, ताकि टीम को लंबे समय तक के लिए कप्तान मिल सके।

विराट कोहली ने शनिवार को टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि कोहली काफी दिन से दबाव में दिख रहे थे। अब उन्हें ईगो छोड़कर नए कप्तान के अंडर खेलना होगा। बता दे कि कोहली ने टी-20 वर्ल्ड के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनड़े की कप्तानी से हटा दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...