1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. गौतम गंभीर के बाद अब अफरीदी को इन हॉकी दिग्गजों ने लताड़ा

गौतम गंभीर के बाद अब अफरीदी को इन हॉकी दिग्गजों ने लताड़ा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ। बता दे, इस वीडियों में अफरीदी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धार्मिक भेदभाव को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहें है।

इस वीडियों के वायरस होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सरकार के सांसद गौतम गंभीर ने ट्विट करते हुए अफरीदी को खूब लताड़ा था।

जिसके बाद अब भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और चार ओलंपिक, चार विश्व कप, चार एशियाई खेलों में भाग ले चुके महान फॉरवर्ड धनराज ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की अपमानजनक बातें बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

लगता है कि सरहद पार से आतंकवाद को बढावा देने की कोशिशें नाकाम होने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जहां तक अफरीदी का सवाल है तो बतौर खिलाड़ी जो कुछ भी उनका सम्मान था, उन्होंने गंवा दिया।

एक खिलाड़ी को इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। हमारे दौर में पाकिस्तान के महान हॉकी खिलाड़ियों शाहबाज अहमद, ताहिर जमां, मंसूर अहमद सभी से हमारी दोस्ती थी जो आज तक कायम है। ताहिर ने तो दस दिन पहले ही फोन करके कोरोना महामारी को लेकर कुशलक्षेम पूछी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...