1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खराब प्रदर्शन के लिए कोहली और पुजारा को ठहराया जिम्मेदार, पढ़िए क्या कहा

एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खराब प्रदर्शन के लिए कोहली और पुजारा को ठहराया जिम्मेदार, पढ़िए क्या कहा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पहले टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर एक से बढ़कर एक दिग्गज ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन अभी भी चर्चाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुजारा और कोहली को इसका हार का जिम्मेदार ठहराया है।

गिलक्रिस्ट ने कहा – ” दोनों ही पारियों में पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई। पहली पारी को देखते हुए मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए सही थी, लेकिन दूसरी पारी में भारत इस तरह की बल्लेबाजी के क्रम को दोहराने में नाकाम रही। ”

आपको बता दें कि पहले डे-नाईट टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कोहली ने चार जबकि चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हो गए थे।

उन्होंने आगे कहा – ” पहली पारी में ऐसा लगा था कि भारत स्कोर बनाने के अवसर की तलाश में नहीं था, लेकिन कोहली और चेतेश्वर पुजारा की पार्टनरशिप ने टीम की पारी को सही दिशा दी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ये तय कर लिया कि टीम को कम से कम 244 रन तक पहुंचाया जाए। ”

पृथ्वी शॉ को लेकर भी गिलक्रिस्ट बोले – ” पृथ्वी शॉ टेस्ट पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में ही पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हालांकि, बीते साल भी वो भारतीय टीम का हिस्‍सा थे और यहां पर युवा बल्‍लेबाज को लेकर कई तरह की बातें बनी हुई थी। स्पष्ट हो चुका है कि उनकी तकनीक को परखा गया और प्लान तैयार किया गया कि उन्हें बल्‍ले और पैड के बीच गेंद डालकर आउट करना है। जो युवा बल्‍लेबाज के लिए चिंता का विषय है। ”

दूसरे टेस्ट में प्रेक्टिस मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह खिलाना तय माना जा रहा है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा की जगह पंत को मौका मिलना तय है। जबकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल का खेलना पक्का है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...