1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. क्रिकेट को अलविदा कह चुके आमिर ने फिर पीसीबी पर लगाए आरोप

क्रिकेट को अलविदा कह चुके आमिर ने फिर पीसीबी पर लगाए आरोप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कुछ दिनों पहले क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट छोड़ने को लेकर उन्होंने पीसीबी यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब एक बार फिर मोहम्मद आमिर ने साफ-साफ कहा है कि मेरा क्रिकेट छोड़ने का कारण है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड।

आमिर ने कहा – ” पीसीबी और मेरे बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मैंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया। 2019 के वर्ल्ड कप के बाद सब कुछ ठीक था। कोच मिकी ऑर्थर मेरे फैसले को समझ रहे थे। ”

आमिर ने आगे कहा – ”ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए मेरा चयन भी हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ही गेंदबाजी कोच ने मेरे खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए। मुझ पर धोखा देने के आरोप लगाए गए। कहा गया कि मैंने विदेशी लीग खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ा है। ”

आमिर ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा – ” मुझसे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल जा रहा था। लेकिन पाकिस्तान के लिए दो फॉर्मेट खेलने कै लिए हमेशा तैयार था, लेकिन पीसीबी ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के फैसले से निशाने पर लेना शुरू कर दिया। ”

आपको बता दें कि इससे पहले आमिर के संन्यास को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी समर्थन में आए थे। अख्तर ने कहा था कि मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि 2011 विश्व कप के दौरान मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था। शाहिद अफरीदी द्वारा नहीं बल्कि बाकी के प्रबंधन द्वारा। मैं यह खुले तौर पर कह रहा हूं कि मुझे परेशान किया गया था लेकिन मैंने परवाह नहीं की क्योंकि मैं पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुका था।

आमिर के संन्यास को लेकर अख्तर ने कहा था कि आमिर को अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए था ताकि कोई उन्हें टीम से निकाल नहीं सके। आपको अपने डर का सामना करना पड़ता है और अच्छा प्रदर्शन कर प्रबंधन को दिखाना होता है।

पाकिस्तान के लिए 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप से डेब्यू करने वाले मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं। आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट में 259 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...