1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. जयपुर में ओवैसी समर्थकों की मीटिंग आयोजित…

जयपुर में ओवैसी समर्थकों की मीटिंग आयोजित…

Jaipur में समर्थकों ने MIM को मज़बूत करने का लिया संकल्प, जहां विभिन्न जिलों से आए खादिम ए मजलिस। रविवार को जयपुर के खोनागोरियान स्थित एक निजी फार्म में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 20 जिलों के समर्थक मुत्तहिद हुए।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जयपुर: रविवार को जयपुर के खोनागोरियान स्थित एक निजी फार्म में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 20 जिलों के समर्थक मुत्तहिद हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से की गई जिसके बाद एडवोकेट साजिद खान ने मेहमानों का स्वागत करते हुए इस्तकबालिया बयान दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट मुजाहिद नकवी ने राजस्थान में तीसरे मोर्चे और एम आई एम की जरूरत पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की असदुद्दीन ओवैसी का हैदराबाद में काम बेमिसाल है वह एक ऐसे शख्स हैं जिसमें तालीम जोश और मजहब तीनों चीजों का समायोजन है। कार्यक्रम में 20 से अधिक जिलों से आए युवाओं ने अपना परिचय देते हुए एम आई एम को राजस्थान में मजबूत करने का संकल्प लिया।

MIM के समर्थकों के मुताबिक लोगों का कहना है के,कांग्रेस और बीजेपी द्वारा सताए गए राजस्थान के दबे-कुचले और पिछड़े मुसलमानों की निगाहें हक़ और इंसाफ़ के अलम्बरदार बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की तरफ है। हमारे वोटों की कीमत बताने के लिए हमें राजस्थान में तीसरे मोर्चे की जरूरत है। जनवरी में पार्टी की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। नौजवान एम आई एम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुजाहिद नकवी
एमआईएम समर्थक
जयपुर

एआईएमआईएम(MIM) के समर्थकों ने जयपुर (Jaipur)में अपनी मौजूदगी दिखा कर पूरे राजस्थान में यह पैगाम दिया कि हम सब मुत्ताहिद होकर पूरे राजस्थान के हर एक जिले में में असदुद्दीन ओवैसी की कयादत को मजबूत करने के लिए हर ऐतबार से तैयार हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...