1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. प्रोफेशनल कैरियर बनाने से पहले वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर ज़ोर दें स्टूडेंट: ज़ाहिदा ख़ान

प्रोफेशनल कैरियर बनाने से पहले वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर ज़ोर दें स्टूडेंट: ज़ाहिदा ख़ान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: ख़ुर्शीद रब्बानी

राजस्थान (Rajasthan)की साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री(Science And Technology Minister) ज़ाहिदा ख़ान ने कोटा स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यलय एवं विज्ञान केंद्र में Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL) द्वारा स्थापित मिनिएचर न्यूक्लियर गैलेरी एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त राशि 60 लाख रुपये की लागत से National Council of Science Museums (NCSM) द्वारा लगाए फन साइंस मॉडल्स का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें: यूपी की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 19 फीसदी है: सीएम योगी आदित्यनाथ

कोटा में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए ज़ाहिदा ख़ान ने कहा कि, कोटा शहर पूरे देश में शैक्षणिक नगरी के रूप में जाना जाता है और लाखों विद्यार्थी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जाहिदा ख़ान ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कैरियर बनाने से पहले वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर भरपूर ज़ोर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आमजन विशेष कर युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ज़ाहिदा ख़ान ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि सूबे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढावा देने के लिए हम सब एक टीम की तरह मिल कर काम करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...