1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. गोवा: केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा: वें हर परिवार को पाँच साल में दस लाख का फायदा देंगें

गोवा: केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा: वें हर परिवार को पाँच साल में दस लाख का फायदा देंगें

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के (CM) अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनतता से वोट की अपील की है। और गोवा के लोगों के साथ फ्रि बिजली और फ्री पानी का वादा किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा की अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो पांच साल के अंदर दस लाख का फायदा मुृहैया कराइगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

 

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के (CM) अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनतता से वोट की अपील की है। और गोवा के लोगों के साथ फ्रि बिजली और फ्री पानी का वादा किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा की अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो पांच साल के अंदर दस लाख का फायदा मुृहैया कराइगी।

 केजरीवाल ने कहा हर साल लोगों को 2 लाख का फायदा होगा

दिल्ली के (CM) अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने गोवा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी इस बार सत्ता में आएगी तो 5 साल के अन्दर सभी को कम से कम 10 लाख का फायदा मुहैया कराएगी। और साल में 2 लाख का फायदा मुहैया कराइगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा की पार्टी मत छोड़ो लेकिन वोट झाडू को दो

दिल्ली के (CM) अरविंद केजरीवाल ने दूसरे दल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से दिल्ली की तरह उन्होंने गोवा में भी अपनी पार्टी को मौका देने की अपील की है। और उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि में आपको पार्टी छोड़ने को नही बोल रहा हूँ। आप कोई सी पार्टी में रहिए बस वोट झाडू को दिजिए।

बीजेपी पर आरोप लगाया

नॉर्थ और साउथ गोवा तक अपनी पकड़ बनाने में लगी आम आदमी पार्टी का प्रचार भी जारी है। इस कड़ी में केजरीवाल ने आज कहा कि बीजेपी (BJP) के लोगों से खास सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि उनके लोग खुले आम कह रहे हैं, कि उनकी तो 8 सीट भी आ गई तो सरकार वहीं बनाएंगे इसलिए आप सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...