




यूपी के कन्नौज जिले में 15 साल की मासूम लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना का सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद कन्नौज पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी।
बताया जा रहा है कि तालग्राम थाना इलाके के बलनपुर गाव निवासी आरोपी विवेक अपने दोस्त देवेंद्र के साथ पीड़िता को भगा ले गया था। विवेक ने लखनऊ स्तिथ अपने रिश्तेदार आकाश के घर पर रखा। जहां तीनो ने बारी बारी से पीड़िता के साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता ने अपनी आपबीती जब परिजनों को सुनाई तो पीड़िता परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक की माने तो मामले में मुकदमा लिखकर एक आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।