1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. दिल्ली में कल से लगेगा हुनरमंदों का मेला, ये है जगह

दिल्ली में कल से लगेगा हुनरमंदों का मेला, ये है जगह

35वें "हुनर हाट" के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. हर्षवर्धन; सांसद श्री हंस राज हंस, श्री मनोज कुमार तिवारी, श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह मुख्य अतिथि रहेंगें।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: “वोकल फॉर लोकल” के “लोकप्रिय ब्रांड”, “हुनर हाट” का शुभारम्भ केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी कल 23 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में करेंगें।

23 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक 14 दिन तक चलने वाले इस “हुनर हाट” में देश के 30 से अधिक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर एवं पारम्परिक पकवानों के उस्ताद भाग ले रहे हैं।

35वें “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. हर्षवर्धन; सांसद श्री हंस राज हंस, श्री मनोज कुमार तिवारी, श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह मुख्य अतिथि रहेंगें।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि “हुनर हाट” “3V”- “विश्वकर्मा विरासत के विकास” का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश की हुनर की विरासत को नई ऊर्जा, साथ ही मौका-मार्किट भी मुहैया कराया जा रहा है।

श्री नकवी ने कहा कि “हुनर हाट” ने पिछले लगभग 6 वर्षों के दौरान 7 लाख 50 हजार से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इनमें 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।

जेएलएन स्टेडियम में आयोजित “हुनर हाट” में असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, लद्दाख, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मेघालय, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, गोवा, पुडुचेर्री, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, चंडीगढ़, हरियाणा सहित 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हैं। ये कलाकार अपने साथ हस्तनिर्मित शानदार एवं दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद लेकर आये हैं। वहीँ “हुनर हाट” के बावर्चीखाना में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान हिंदुस्तान के हर क्षेत्र के जायके का मज़ा देगा।

इस “हुनर हाट” में पंकज उधास, अल्ताफ राजा, दलेर मेहदी, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, कविता कृष्णमूर्ति, अमित कुमार, मनोज तिवारी, पवन सिंह, भूमि त्रिवेदी, मोहित खन्ना, जसवीर जस्सी, प्रिया मल्लिक, रेखा राज सहित अन्य मशहूर कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक-गीत-संगीत के कार्यक्रम; प्रसिद्द अभिनेता पुनीत इस्सर, गुफी पेंटल एवं कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक “महाभारत” धारावाहिक का मंचन; पारम्परिक सर्कस प्रमुख आकर्षण हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...