अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस निर्भया की मां को उम्मीदवार बना सकती है। कांग्रेस के प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद के एक ट्वीट ने इस दावे को मजबूत कर दिया है। हलांकि निर्भया की मां ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी अभी किसी से भी कोई बात नहीं हुई है। मेरा राजनीति से कोई नाता नहीं है और मैं अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हूं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जिसके बाद से दूसरी पार्टियों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का दवाब बढ़ गया है। बीजेपी भी अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
निर्भया के साथ गैंगरेप के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आशा देवी की सहायता की थी और राहुल गांधी निर्भया के परिवार के साथ संपर्क मे थे। इससे पहले ये अटकलें थी कि कांग्रेस नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका को उतार सकती है।
इससे पहले निर्भया के दोषियों को फांसी में हुई देरी पर आशा देवी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो काम सरकार को करना चाहिए था वह उन्होंने निजी तौर पर किया हैं।