1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. दिल्ली चुनाव में 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा

दिल्ली चुनाव में 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आज यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली में 8 फरवरी को एक ही दिन सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा है कि 80 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए एक नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, कहा कि इस चुनाव में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए यह प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत वे मतदाता, जो शारीरिक दिक्कतों या अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सकते हैं वे भी अपनी वोट दे सकेंगे। PWD और 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक इस चुनाव में व्यक्तिगत तौर पर या पोस्टल बैलट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बताते चलें कि, दिल्ली में 1,46, 96, 136 हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी ने कहा है कि, मौजूदा समय में मतदाता सूची में 55 हजार दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि अनुमान है कि दिव्यांगों की संख्या करीब एक लाख हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...