दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना भारतीय सेना आज 72वां थल सेना दिवस मना रही है। हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड होती है जिसे ओर्मी डे के तमाम कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है। लेकिन इस बार आर्मी डे पर एक महिला अधिकारी ने पुरुषों की परेड का नेतृत्य किया।
दरअसल, आर्मी डे के मौके पर आर्मी परेड में कैप्टन तान्या शेरगिल ने सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। तान्या परिवार की चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हें पुरषों के परेड के नेतृत्व का मौका मिला। उनका पूरा परिवार सेना में काम कर चुका है। उनके पिता तोपखाने-आर्टिलरी, दादा बख्तरबंद-आर्म्ड और परदादा सिख रेजिमें में पैदल सैनिक- इन्फेंट्री के तौर पर सेवा दे चुके हैं।
इलेक्रटॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशंस में बीटेक करने वाली तान्या सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। तान्या आर्मी डे परेड का नेतृत्व करनेवाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। हालांकि तान्या से पहले पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी गणतंत्र दिवस पर सभी पुरुषों का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं।
दिल्ली में सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेज और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करके सेना दिवस को मनाया जाता है। दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में हमेशा मुख्य कार्यक्रम आयोजित होता है। इस दौरान शानदार सैन्य झलकियां दिखाई जाती हैं।