दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना भारतीय सेना आज 72वां थल सेना दिवस मना रही है। हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड होती है जिसे ओर्मी डे के तमाम कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है। इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने को ऐतिहासिक बताया।
पाकिस्तान का बिना नाम लिए आर्मी चीफ ने कहा कि, सेना आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है और इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना के पास कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तरी सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 370 का हटना ऐतिहासिक कदम है इससे कश्मी को मुख्य धारा में शामिल होने का मौका मिलेगा।