ज़ी के एडिटर इन चीफ सुधीर को लगातार धमकियां मिल रही है। अब नयी धमकी उन्हें खालिस्तान समर्थक आतंकवादी ने दी है।
सुधीर चौधरी को कश्मीर और UAE से भी धमकी मिली है। आतंकवादी ने ऑडियो टेप भेजकर कश्मीर को भारत से अलग करने की गीदड़भभकी दी।
आतंकवादी कह रहा है ,ये जो पंजाब है न, ये किसी के बाप का नहीं का है, मैं सब हिंदुस्तानियों को बताना चाहता हूं, इतिहास आप देखोगे न तो ये खालसा राज आधे हिंदुस्तान पर था.
ठीक है ना. तो बाकायदा रिफरेंडम होगा, खालिस्तान भी बनेगा और जो ये सिंह हैं ना हमारे योद्धा.. ये बनाकर दिखाएंगे. मैंने आपका नंबर तीन-चार आदमियों से मांगा तो मिल गया।
ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी को व्हाट्सऐप कॉल भी की गई. उसमें कॉल करने वाले ने उनको डराने-धमकाने की कोशिशें कीं और भारतीयों को ‘फ्री बलूचिस्तान’ फेसबुक पेज बनाने के लिए बुरा-भला भी कहा।
उसने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि देखिए अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान और तालिबान की मदद लेनी पड़ रही है।