तमाम मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 25 साल का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा ने एक नई शुरुआत की है।
खबर है कि उन्होंने जल्द शुरू होने वाले मीडिया वेंचर ‘पार्लियामेंट्री बिजनेस’ के नए न्यूज चैनल से अपने आप को असोसिएट किया है।
वह ‘पार्लियामेंट्री बिजनेस’ के टीवी अफेयर्स की जिम्मेदारी देखेंगे। वे अपनी रिपोर्ट एडिटर-इन-चीफ नीरज गुप्ता और एडिटोरियल हेड महेश शुक्ला को देंगे।
वे इसके पहले ‘आजतक’, ‘इंडिया टीवी’ और ‘ANI’ जैसे मीडिया संस्थानों के इनपुट डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे चुके हैं।