मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में आरोपित प्यारे मियां आख़िरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उसको श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
प्यारे मियां खुद को एक अखबार का मालिक बताता है और उसके ऊपर नाबालिक लड़कियों से रेप का आरोप है।
5 नाबालिग लड़कियों की शिकायत पर प्यारे मियां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उसका पता बताने वाले 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई थी। बाद में इस राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया था।
प्यारे मियां के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में स्थित फ्लैट पर की गई छापेमारी में पुलिस को कीमती शराब की बोतलें, दस्तावेज, अश्लील सामग्री और अन्य सामान मिला था।