जैसा की आप सब लोग जानते है कि रामायण ने मीडिया जगत के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं होगी।
दरअसल 77 मिलियन दर्शकों के साथ रामायण दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बना है और इसके बाद रामायण के सभी पात्र बेहद प्रसन्न है।
रामायण में राम बने अरुण गोविल ने इस बात पर अपनी ख़ुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर लोगों के सवाल के जवाब दिये।
उन्होंने कई लोगों के बड़े रोचक प्रश्नों के मजेदार उत्तर दिये है। एक यूजर ने उनसे पूछा की आपके सबसे पसंदीदा किरदार रामायण में कौन है ? तो उन्होंने जवाब दिया रावण और हनुमान।
इसके अलावा एक यूजर ने उनसे पूछा की सबसे कठिन दृश्य आपके लिये कौनसा था जिसको शूट करना आपके लिए एक कठिन कार्य था ? इसके जवाब में उन्होने लिखा की जब राम को अपने पिता की मृत्यु का समाचार मिलता है तो उस सीन को करना बड़ा कठिन काम था।
आपको बता दे, की लॉकडाउन के कारण रामानंद सागर की रामायण को एक बार फिर छोटे परदे पर प्रसारित किया गया था और इस धारावाहिक से एक बार फिर यह साबित हो गया की कंटेंट अगर यूनिक है तो सीरियल सुपरहिट है।