राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दे कि बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मारी थी।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत के मुताबिक बदमाशों ने वारदात से तीन दिन पहले भी उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।
उस समय विक्रम ने पुलिस को सूचित भी किया था, लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया। वहीं इस पुरे मामले पर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है।
उन्होने लिखा, अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
ज्ञात हो, पत्रकार विक्रम जोशी के परिवारवालों ने प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है।