जनवरी 2018 में बतौर कंटेंट क्रिएटर लाइव हिंदुस्तान की ज़िम्मेदारी सँभालने वाले पत्रकार गुणातीत ओझा ने अपनी 2 साल की पारी को विराम दे दिया है। आपको बता दे कि लाइव हिंदुस्तान ‘हिन्दुस्तान’ का डिजिटल न्यूज पोर्टल है।
वही अब गुणातीत ओझा ने अपनी नई शुरुआत अब ‘लोकमत’ मीडिया ग्रुप के साथ की है। यहां उन्होंने बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव जॉइन किया है।
करीब दो साल पूर्व ‘हिन्दुस्तान’ के डिजिटल न्यूज पोर्टल से जुड़ने से पहले वह वर्ष 2014 से ‘दैनिक जागरण’ के डिजिटल न्यूज वेंचर में कार्यरत थे। इसके अलावा वे ‘हिन्दुस्तान’ के साथ उसके दैनिक अखबार के अलीगढ़ एडिशन के लिए भी काम कर चुके हैं।
बनारस जिले के निवासी गुणातीत ने दिल्ली की एक मीडिया संस्था के जरिये पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
इसके बाद गुणातीत ने कुछ समय तक ‘सहारा समय’ में इंटर्नशिप की। इसके बाद उन्होंने ‘राष्ट्रीय सहारा’ से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। जुलाई 2009 से दिसंबर 2010 तक यहां रिपोर्टिंग करने के बाद वे ‘दैनिक जागरण’ के अलीगढ़ एडिशन से जुड़ गए।