हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने गौतम बुद्ध नगर के थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पत्रकारिता में काम करते हुए उन्हें करीब 30 साल हो गए हैं।
लेकिन उन्हें अब तक ऐसी धमकियां कभी नहीं मिली हैं। पत्रकार दीपक चौरसिया ने बताया कि उन्होंने इन धमकियों को लेकर एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई है।
माना जा रहा है कि मौलाना साद और पालघर कांड पर रिपोर्ट करने की वजह से ही उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
दीपक ने लिखा है, लिखा है कि ना ही तो वे खामोश रहेंगे। ना डरेंगे, ना ही रुकेंगें। उन्होंने कहा कि जब तक सांस रहेगी, तब तक वे इन मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे।