अब कोरोना वायरस की चपेट में धीरे धीरे मीडियाकर्मी भी आते जा रहे है। पहले ज़ी मीडिया में 28 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उनके सम्पर्क में आये लोगो के एकांतवास में भेजा गया है।
वही अब खबर है की आईटीवी नेटवर्क में भी एक आउटपुट डेस्क में काम करने वाले कर्मचारी को कोरोना हो गया है। संस्थान ने इस बात की पुष्टि भी की है और एहतियातन कौन कौन से कदम उठाये जा रहे है उसकी जानकारी भी उन्होंने दी है।
आईटीवी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अपनी सहकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो घंटे के अंदर, 21 मई, शाम 5 बजे तक ओखला स्थित ‘मीडिया हाउस’ परिसर, को खाली कर दिया, ताकि सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो सके।
हमने अपने उन साथियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संपर्क में हो सकते हैं। ऐसे कुल 40 लोग हैं और उन सबका कोविड-19 टेस्ट हो रहा है। इन सभी को सेल्फ क्वरंटाइन में जाने को कह दिया गया है।
आपको बता दे कि कोरोना का संकट धीरे धीरे देश में बढ़ता जा रहा है। पुलिस और अस्पताल के लोगो के बाद अब मीडियाकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे है। आने वाले समय में यह संकट अगर गहराया तो समस्या बहुत अधिक बढ़ सकती है।