1. हिन्दी समाचार
  2. Madhya Pradesh
  3. कमलनाथ के बिगड़े बोल, किया देश का अपमान कहा, ‘मेरा भारत महान नहीं…, बीजेपी ने दिया झन्नाटेदार जवाब

कमलनाथ के बिगड़े बोल, किया देश का अपमान कहा, ‘मेरा भारत महान नहीं…, बीजेपी ने दिया झन्नाटेदार जवाब

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार विवादित बयान देकर सुर्खियों में रह रहें है। इसे लेकर वे विपक्षी पार्टियों के भी निशाने पर है। लेकिन इस बार कमलनाथ ने ऐसा बयान दिया है, जो विवादित ही नहीं, बल्कि अपमानजनक भी है। दरअसल कमलनाथ ने इस बास सुर्खियों में रहने के लिए देश का ही अपमान कर दिया।

कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम है। सभी देश के लोग भारत से जाने वाले लोगों को रोक रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि किसी ने मुझे न्यूयॉर्क से फोन किया कि भारत के जो लोग टैक्सी चला रहे हैं, उनकी टैक्सी पर कोई नहीं बैठ रहा है।

 

वहीं, कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झन्नाटेदार जवाब दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी, मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा, लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नजर नहीं आएगा। आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गये हैं कि ‘जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकि मति पहले हर लेही।’

 

सोनिया गांधी जवाब दें

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के बयान पर हमला किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे। आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाय़ ने अपना यह बयान सतना जिले के मैहर में दिया है।

 

कमलनाथ ने मैहर में मां शारदा देवी के सीढ़ी के नीचे से दर्शन किए। पूजा अर्चना करने के पश्चात मैहर सर्किट हाउस में पहुंचकर पत्रकारों से मुखातिब हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल दागे हैं। सरकार पर आंकड़े छुपाने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने शिवराज की सरकार पर कई वार किए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...