नई दिल्ली : 16 साल पुराने रिश्तों से नाखुश महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, वो अपने प्रेमी से मिलने के साथ बेचैन है। जिसके साथ उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। वो नहीं चाहती कि उसके बच्चों पर तलाकशुदा की संतान होने का तोहमत नहीं चाहती। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसकी जिंदगी जहन्नुम बन चुकी है।
आपको बता दें कि इस महिला का नाम सिल्विया टर्नर है। उसने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है। सिल्विया का कहना है कि वो पिछले 10 साल से एक बिना मतलब की शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। जिसमें उनके तीन बच्चे हैं। इस पूरे लॉकडाउन वो अपने बॉयफ्रेंड से भी नहीं मिल सकी हैं।
सिल्विया ने कहा कि बच्चे अपने स्मार्टफोन में लगे रहते हैं। उनमें से किसी को भी उनका हाल पूछने की फुरसत नहीं है। वो अपने बच्चों और परिवार के लिए पिछले सवा साल से महज मेड जैसी जिंदगी जी रही हैं। इसका मतलब है कि वो सिर्फ घरेलू काम काज कर रही हैं, जिसमें खाना बनाना, बर्तन मांजना और साफ सफाई शामिल है।
सिल्विया ने कहा कि उनका साल 2013 से टॉम नाम के शख्स के साथ अफेयर है। टॉम की उम्र 50 साल है और वो अपनी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली जिंदगी से खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो दोनों कुछ कुछ अंतराल पर मिलते रहे हैं और जिंदगी का मजा लेते रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके बीच की 300 मील की दूरी मानों हजारों मील की दूरी में तब्दील हो चुकी है।
सिल्विया ने कहा कि वह टॉम से मिलने के लिए बेकरार हैं। वह एक-एक दिन गिन-गिन कर काट रही है, कि कब होटल खुलेंगे, जिसके बाद वह टॉम को देख सकेंगी। सिल्विया टर्नर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसकी शादी को 16 साल हो चुके हैं। उसके पति का नाम मार्टिन है और उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन शादी के इतने लंबे समय में वैवाहिक जीवन की तमाम समस्याओं से वह जूझ रही है। पति के साथ झगड़े और अनबन में वह बच्चों का भविष्य खराब नहीं करना चाहती हैं।