जैसा की हम सब जानते है की इस वक़्त देश में लॉकडाउन है और ऐसे में सामाजिक दूरी बनाकर रखना कितना ज़रूरी है। इस वक़्त रबी की फ़स्ल कटकर तैयार है और देश की मंडियों में बिकने के लिए जा रही है।
ऐसी में खाली पड़े खेतो में उसको समतल करना और सब्जी की बुवाई के लिए भूमि तैयार करना जैसे कई काम अभी किसान को करने है लेकिन कई बार किसान को इन सब कामों में समस्या आती है तो उसे अपने औज़ारों की सर्विस के लिए बाज़ार जाना पड़ता है।
लेकिन इस लॉकडाउन में आयशर ट्रैक्टर किसानों को ट्रैक्टर तथा कृषि यंत्रों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए सहायता उपलब्ध करवा रहा है।
आपको बता दे कि आयशर ने अपने डीलर नेटवर्क के सहयोग से किसानों को बिना रूके सेवा मुहैया कराई है। डीलरों के माध्यम से किसानों के घर तक सर्विस, स्पेयर्स पार्टस की सुविधा लगातार पहुंचाई जा रही है।
इस कदम का सबसे बड़ा फायदा यह हो रहा है कि किसानों को बाज़ार नहीं जाना पड़ रहा वही सोशल डिस्टैन्सिंग के नियम का पालन भी हो रहा है।