



रिपोर्ट: निहाल राठौर
नई दिल्ली: कारों मे हमेशा से लगाव रखने वाले केनेडियन पॉपस्टार ‘जस्टिन बिबर’ हाल हीं मे 330 हजार डॉलर की रॉल्स रॉयस को कस्टमाइज कराया। जिसकी कस्टमाइजेशन उन्होनें अपने पसंदीदा कार शॉप से कराई।
‘west coast customs’ नाम से मशहूर ये शॉप महंगी गाड़ियों को कस्टमाइज करनें के लिए जानी जाती है। इसकी शुरूआत Ryan और Quinton Dodson ने की है।
कार कस्टमाइजेशन के बाद का बदलाव:
कार का रंग Shiny black से बदल कर Matte silver हो गया है। रंग ही एक मात्र बदलाव नहीं है, कार की बॉडी में भी बदलाव देखनें को मिला। जिसमें कार के पहिए को छुपा दिया गया है औऱ शीशे को लंबा कर दिया गया है।
म्यूजिक दुनिया के बादशाह ‘जस्टिन बिबर’ के पास इस तरह की महंगी कारों की कोई कमी नहीं है। ये उनकी पहली कार नहीं है जिसे वो कस्टमाइज करा रहें है। वो इससे पहले भी कई महंगी कारों को कस्टमाइज करा चुके हैं। सोशल मिडिया पर उनके फैंस इस कार की तारीफ करतें अब थक नही रहें है।