कोरोना वायरस अब चीन से निकलकर दूसरे देशों में भी अपना दायरा बढ़ा रहा है। अब तक इस वायरस के तीन मामले जापान और थाईलैंड और एक मामला दक्षिण कोरिया में सामने आ चुका है। आस्ट्रेलिया में भी चीन से लौटे एक शख्स की गगन जांच की जा रही है। पूरी दुनिया में इस वायरस को लेकर कई देशों ने चीन की यात्रा करने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है। भारत ने भी इसी तरह का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर चीन की बात करे तो करीब 220 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए वाश्विक स्वास्थ्य एजेंसियां जुटी हुई हैं, भारत में भी इस बीमारी को लेकर काफी सर्तकता बरती जा रही है। देश के 7 हवाईअड्डों पर चीन और हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि यह वायरस कितना खतरनाक है और कैसे फैल रहा है, जिस तेजी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है, उसके बाद से सभी देश इस बीमारी से पीड़ित लोगों की पहचान की कोशिशें तेज कर दी है। मंगलवार को WHO ने इस बात पर चर्चा कर कहा कि, क्या इसे आपातकाल घोषित कर दिया जाए।