1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather: मौसम विभाग ने तीन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Weather: मौसम विभाग ने तीन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आसपास के क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं। जबकि, इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम बिगड़ सकता है। यहां बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार को इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके चलते इन राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है।

राजधानी दिल्‍ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्‍थानों पर मध्‍यम बारिश का अनुमान है। इन राज्‍यों में 6 और 8 जनवरी को बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने पांच जनवरी को प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। छह व सात जनवरी को पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन व सिरमैार में बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...