1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा- ‘मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं। वे लम्बे समय से बीमार थीं।’ उनकी मां के निधन से केेंद्रीय मंत्री के घर में मातम माहौल छा गया है।

अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं। वे लम्बे समय से बीमार थीं। उन्होंने आगे लिखा कि माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया। माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जे०पी० आंदोलन में भी भाग लिया।

आगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां ने पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में देर रात अंतिम सांस ली। वो पिछले दो महीने से काफी बीमार चल रही थीं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद को पिछले दो महीने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

जिसके कारण पहले दिल्ली में इलाज के बाद उनका पटना स्थित आवास पर ही एक मिनी आईसीयू बनाकर इलाज चल रहा था।वहीं उन्हें दो माह पूर्व पहले के मुकाबले ज्यादा तबीयत खराब होने पर पटना के ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...